Shirdi Sai The Saviour

[Shirdi Sai - Saviour of all][bsummary]

Shirdi Sai - The Great Healer

[Shirdi Sai - The Great Healer][bigposts]

Character Sketch Of Devotees

[Character Sketch Of Devotees][twocolumns]

साईं भक्त अभिह्यमु - बाबा ने मेरी मानसिकता बदल दी

Advertisements
Hindi Blog of Sai Baba Answers | Shirdi Sai Baba Grace Blessings | Shirdi Sai Baba Miracles Leela | Sai Baba's Help | Real Experiences of Shirdi Sai Baba | Sai Baba Quotes | Sai Baba Pictures | http://hindiblog.saiyugnetwork.com/
साईं भक्त अभिह्यमु कहते हैं: मैं एक लड़की से प्यार करता था लेकिन सितंबर 2005 में उसने दूसरे से शादी कर ली और कहा कि “मैं जैसा लड़का चाहती थी वैसा मुझे मिल गया” और मेरी जिंदगी नरक बन गई। मैंने बहुत झेला। मैं एक ऐसा लड़का था जो किसी और लड़की की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देखता था, उस समय मैं मासूम था। वह मेरी पहला प्यार था, जिसकी शुरूवात उसने की थी और मैं उसे लेकर काफ़ी सीरीयस था। मैंने कभी उससे लड़ाई भी नहीं थी, और न ही हमारे बीच कभी कोई गलतफहमी थी। उसने बिना किसी कारण के मुझे अचानक छोड़ दिया।

मैं पिछले 5 सालों से बहुत झेल रहा हूँ और अब तक उसे प्यार करता हूँ, और उसे अभी भी भुला नहीं पा रहा हूँ। मुझे लगता था कि उसने मुझे धोखा दिया है और एक बेहतर लड़के के लिए छोड़ दिया (वह लड़का इंजिनियर था) और मैं एक छात्र था। मैं दिल से बहुत रोया। मुझे हमेशा लगता कि 90% उसकी गलती थी। मैं एक मिनट को भी भुला नहीं पाया था और गंभीर डिप्रेशन में चला गया था।

पिछले साल मैंने बाबा से प्रार्थना करी कि मुझे ये बता दें कि उसने मुझे धोखा क्यों दिया। मैं कह सकता हूं कि बाबा ने मेरी प्रार्थनाओं का जवाब दे दिया है। पिछले 5 सालों में से, पिछले छह माहों में पहली बार मैंने महसूस किया है कि गलती मेरी भी थी। मैंने उसे कभी ये सोचने से नही रोका कि उसे एक बेहतर लड़का मिलना चाहिए और वह सोचती थी कि मैं उसे रोकूँगा। अब मैं जानता हूँ कि वह केवल 60% गलत थी और 40% गलती मेरी थी।

धीरे धीरे मैं डिप्रेशन से बाहर आ रहा हूँ, और बेहतर महसूस कर रहा हूँ!!!


© Sai Teri Leela - Member of SaiYugNetwork.com

1 comment:

  1. Jai sai ram. Always shower your blessings to everyone. Love you baba.

    ReplyDelete